जैन साधु संतों की सुरक्षा करना अति आवश्यक है, पत्रकार उनके आहार विहार का पूर्ण ध्यान रखेंगे : रमेश जैन तिजारिया

0
1842

जयपुर ।जैन धर्म में श्रावकों के 6 कर्तव्य यथा देव पूजा, गुरु उपासना, स्वाध्याय, संयम तप और त्याग का पालन करना मूल धर्म है ।
जैन पत्रकार महासंघ (रजि)के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया के अनुसार महासंघ की कार्य योजना में साधु संतों के विहार और आहार की समुचित व्यवस्था में पत्रकार सहयोग करेंगे ,सम्मिलित है ।

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर में अवगत कराया है कि वर्षायोग 2021 समाप्त हो गया है ,साधु-संत व आर्यिका माताओं का विहार प्रारंभ हो गया है ,साधु संतों के विहार में जैन पत्रकार अपने अपने क्षेत्र में अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे। अपने गुरु महाराज व माताजिओं के विहार का प्रचारित करेंगे, प्रतिदिन विहार को अपडेट करेंगे, आगे से आगे एक नगर से दूसरे नगर की स्थानीय समाज के पदाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर उन्हें सूचित करेंगे व समाज को विहार में सम्मिलित कराने का प्रयास करेंगे । चैन प्रणाली के साथ कार्य करेंगे।

वर्तमान में जैन साधु संतों की सुरक्षा करना अति आवश्यक है, पत्रकार उनके आहार विहार का पूर्ण ध्यान रखेंगे ,आसपास की जैन समाज व पत्रकारों के मोबाइल नंबर रखेंगे ताकि अग्रिम सूचना प्रेषित हो सके व विहार का भी अपडेट रह सके।

उक्त कार्य योजना का जैन पत्रकार महासंघ (रजि) की राष्ट्रीय सलाहकार मंडल के पदाधिकारी डॉ अनुपम जैन इंदौर , परामर्शक हंसमुख गांधी इंदौर , उपाध्यक्ष राजेंद्र महावीर सनावद ,कोषाध्यक्ष दिलीप जैन जयपुर, संगठन मंत्री मनीष विद्यार्थी शाहगढ़, मंत्री राकेश चपलमन कोटा, प्रचार मंत्री एम . के. बैराठी जयपुर आदि पदाधिकारियों एवं पत्रकारों एवं साधारण सभा का समर्थन प्राप्त है।

उदयभान जैन जयपुर ,राष्ट्रीय महामंत्री