दिल्ली हाइवे पर वाहन चालको में पद विहारी जैन साधु भगवन्तों व सड़क पर गुजरने वाले मूक पशुओं के प्रति भी सुरक्षा का ध्यान आकर्षित करने के लिए जागरुकता

0
486

आचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज के रजत संयम वर्ष पर देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक जागरूक आयोजन

श्री सुनीलसागर युवासंघ शाखा दिल्ली द्वारा आज 24 ऑक्टोम्बर रविवार को मजबूत एकता के साथ आचार्य भगवन्त श्री सुनीलसागर जी गुरूराज के रजत संयम वर्ष पर प्रशंसनीय कार्य करते हुए दिल्ली मुख्य हाइवे पर समस्त वाहन चालको में पद विहारी जैन साधु भगवन्तों व सड़क पर गुजरने वाले मूक पशुओं के प्रति भी सुरक्षा का ध्यान आकर्षित करने व जागरुकता पैदा करने के लिए सन्देश सहित मिष्ठान के पैकेट वितरित किये।

जिसका क्रियान्वयन मयंक जैन,अंकित जैन,स्वदेश जैन,दीपेश जैन,मनीष जैन, राजेश्वर जैन सहित पूरे युवासंघ ने किया

इस नेक मुहिम के माध्यम से मुख्य हाइवे पर दिन भर हजारो की तादाद में गुजरने वाले वाहन चालको को मिष्ठान के साथ साथ सन्देश दिया गया कि सन्त राष्ट्र की अनमोल सम्पत्ति है वे त्याग तपस्या के साथ अहिंसा-शांति का पूरे राष्ट्र में पद विहार करते हुए प्रचार करते है अतः सड़क पर वाहन चलाते वक्त कोई भी साधु दिखे या कोई भी बेजुबान पशु प्राणी भी नजर आए तो अपना वाहन अवश्य नियंत्रित रखे व प्रत्येक जीव को सुरक्षा प्रदान करे।

-शाह मधोक जैन चितरी