महासमाधि – गणाचार्य श्री विराग सागर जी के शिष्य मुनि श्री विश्वानुत्तर सागर जी मुनिराज की 15 दिनों से चल रही संलेखना समाधि

0
1157

मुनि श्री विश्वानुत्तर सागर जी मुनिराज की 15 दिनों से चल रही संलेखना समाधि की कठोर साधना के उपरांत समता पूर्वक सभी प्रकार के विकल्पों संकल्पो का त्याग कर के गुरु चरणों मे विशाल संघ की साक्षी में

आज 27 अप्रैल दोपहर 2:40 बजे अंतिम सांस जैन धर्म शाला लाल पूरा इटावा में ली मुनिराज की सेवा में पिछले 15 दिनों से पुरा आचार्य संघ एवम इटावा जैन समाज लगा रहा !! मुनिराज की अंतिम यात्रा दोपहर 4 बजे नसिया जी इटावा को जायेगी.