गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर दिखा जैन लाल मंदिर

0
2373

 दिल्ली की शान और जैन समाज की पहचान लाल किले के सामने स्थित ऐतिहासिक लाल मंदिर आज राजपथ पर, 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, परेड में दिल्ली की झांकी में आज दिखाई दिया। 

दिल्ली की झांकी, चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण पर समर्पित थी। जिसकी शुरुआत लाल किले से हुई और उसके पीछे सभी धार्मिक स्थल क्रम से थे, जिसमें सबसे पहले जैन समाज की पहचान कहां जाने वाला श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर था। निश्चय ही  यह जैन समाज के लिए गौरवान्वित होने की बात है।