REET परीक्षा की तारीख़ जून तक बढ़ेगी, नहीं होगी परीक्षा महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर?

0
654

अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार REET परीक्षा महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर नहीं होगी, परीक्षा की तारीख़ जून तक बढ़ेगी,

शिक्षा मंत्री जी ने किसी अन्य कारण से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और अंत में किसी मीडिया वाले ने रीट परीक्षा तिथि परिवर्तन के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया की कमेटी ने रिपोर्ट हमें दे दी है और आज शाम या कल सुबह तक आप सभी को इसके बारे में बताएंगे।