लालकिला मैदान : सिद्ध महार्चना‘ न भूतो न भविष्यति’-श्री सम्मेद शिखरजी की सुरक्षा व भक्ति प्रमुख ध्येय,माइक – माला – सम्मान से दूरी बनाने का प्रयास

0
414

8 नवंबर 2022/ कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
लालकिला मैदान में 13 नवम्बर को सिद्ध महाअर्चना सप्तमपट्टाचार्य आचार्य श्री अनेकांत सागर मुनिराज ससंघ के सान्निध्य में की जा रही है। सान्ध्य महालक्ष्मी टीम को आचार्य श्री के दर्शन करने का सौभाग्य गत सप्ताह लालमंदिरजी में प्राप्त हुआ। आचार्य श्री ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। महार्चना के बारे में आचार्य श्री ने बताया कि शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी के संरक्षण-संवर्धन हेतु 13 नवंबर को सिद्ध महार्चना में श्री गणधर वलय विधान किया जा रहा है। 20 तीर्थंकरों के 20 ध्वजारोहण एवं 20 निर्वाण लाडू चढ़ाएं जाएंगे।

महार्चना का प्रमुख उद्देश्य तीर्थ शिखरजी की सुरक्षा एवं भगवान की भक्ति करना है। यह कार्यक्रम धर्मार्जन के लिये हैं, धनार्जन के लिये नहीं और हां, एक बात और कार्यक्रम में सम्मान-माला-माइक से दूरी रखने का प्रयास रहेगा। महार्चना में अतिउत्तम सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। इंद्र-इंद्राणी की धोती-साड़ी बहुत ही आकर्षक होगी, ऐसी कि दिल्लीवाले देखते ही रह जाएंगे। सभी चीजें अति उत्तम होंगी तो ज्यादा से ज्यादा विशुद्धि आएगी।

आचार्य श्री ने अंत में कहा कि जो सहजता से भक्ति में हो जाए, वही कर रहे हैं और इसके लिये जो टीम कार्य कर रही है, वह रात-दिन एक करके आपको अति उत्तम देने के प्रयास में है। दिन मुंद रहा था, सामायिक भी समय हो चला था, तो आचार्य श्री ने ‘भूतो न भविष्यति’ के सम्बोधन से अपनी वाणी को विराम दिया।

महार्चना में पात्र बनने वाले कुछ सौभाग्यशाली परिवारों के नाम हैं – प्रमुख चक्रवर्ती: पवन कुमार मनीष भरत गंगवाल परिवार कोलकता ॰ विशेष चक्रवर्ती : राकेश भाई भरत भाई दोसी सन्मति पार्क बड़ौदा ॰ विधान सामग्री प्रदाता – स्व. श्री कमल चंद परिवार रविंद्र जी सुनिल जी जैन सी.सी.कालोनी ॰ यज्ञनायक- पवन प्रीति गोधा परिवार शक्ति नगर ॰ सौधर्म इंद्र – धनेंद्र -अंजू जैन परिवार, निर्वाण विहार ॰ कुबेर इंद्र – धीरज – नंदिता जैन कासलीवाल न्यू फ्रेंड्स कालोनी ॰ ध्वजारोहणकर्ता परिवार सुनिल – मनीषा जैन निर्माण विहार ॰ मंगल कलश स्थापनाकर्ता परिवार: ज्ञान चंद – ललिता जैन काला परिवार, प्रशांत विहार ॰ अखंड दीपप्रज्वलन कर्ता: प्रमोद – अनिमा जैन परिवार, मॉडल टाउन ॰ चित्र अनावरणकर्ता परिवार: शरद राज – रजनी जैन कासलीवाल परिवार, प्रशांत विहार, श्री गजेन्द्र जैन बज परिवार रोहिणी, दीपक जैन (टिंकु) परिवार, प्रीत विहार ॰ चक्रवर्ती ( 9 परिवार) – सुजाता ताई निरंजन शाह पूने, नितिन – प्रगति शाह पूने, ओम प्रकाश – विकास जैन, अह., मनोज कुमार – संगीता जैन, अह., स्वस्तिक प्रियंका कोलकाता, तारा चंद – टीकम चंद जैन केकडी, राजकुमार -अनिता जैन जयपुर, उदय बाबू सुजय शाह पूने, आकाश विकास नेमीचंद जैन इंदौर ॰ बीस तीर्थंकरों के बीस झंडारोहण में अभी तक अशोक -नरेंद्र जैन प्रताप बाग, विजय जैन सिविल लाइन, सुनील जैन प्रधान शक्ति नगर, श्रीमती अल्का सौरभ जैन करोल बाग, आदि।
महार्चना में दिल्ली ही नहीं बाहर से भी अनेक श्रावक पधार रहे हैं।