राणा प्रताप बाग, दिल्ली : 27 मई को जो भी भाई बहिन हॉस्पिटल में या घर पर है या हमारे बीच में नहीं रहे, उसका नाम श्री सम्मेदशिखर विधान

0
2290

सान्ध्य महालक्ष्मी डिजीटल / 26 मई 2021

श्री संकट हरण भगवान पारसनाथ जिन मंदिर जी राणा प्रताप बाग दिल्ली में 17 दिवसीय विधान चल रहे हैं, जिसमें 26 मई को चौसठ रिद्धि का विधान हुआ। दिनांक 27 मई गुरुवार को श्री सम्मेद शिखर जी का विधान श्री संकट हरण भगवान पारसनाथ जिन मंदिर जी में उन भाई-बहिनों के लिए करेंगे, जो कोरोना से हॉस्पिटल में हंै, घर पर आइसोलेट हैं या जो भाई नहीं हमारे बीच में नहीं रहे, उनकी आत्मा की शांति के लिए उन सभी परिवारों की तरफ से विधान होगा जिसकी कोई राशि नहीं है।

जो भी भाई बहिन हॉस्पिटल में या घर पर है या हमारे बीच में नहीं रहे, उसका नाम हमें आप 27 मई 2021 को प्रात: 9 बजे तक भेज दें। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रोज सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 तक हो रहा है।

आप जो भी पेशेंट हो, उसका नाम और जगह का नाम भी भेजें। आप अपना नाम केवल 8800202068, 9312607071, 9311198895 पर भेज सकते हंै। सभी का नाम हम पारस चैनल पर लाइव जो सुबह 11 बजे से दोपहर 12:05 तक चलेगा, उनके नाम से ही विधान करेंगे, जिससे वो जल्दी से स्वस्थ हो।

पवन जैन गोधा ॰ नरेंद्र जैन ॰ अमित जैन