देश विदेश से विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, राजनैतिक , प्रशासनिक तथा सामजिक हस्तियों ने समाजभूषण राजेन्द्र के गोधा को दी भावभीनी श्रृद्धांजलि

0
501

फागी/जयपुर

राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा समाजभूषण राजेन्द्र .के .गोधा की भाव पूर्ण श्रद्धांजली सभा रविवार, दिनांक 27 जून को आनलाइन जूम वेबिनार पर आयोजित की गई ।

सभा के अध्यक्ष कमल बाबू जैन ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान जैन सभा जयपुर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों सहित देश विदेश के जैन अजैन लोगो ने बडी संख्या में भाग लिया, महामंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि सभा में आचार्य श्री 108 शशांक सागर जी मुनिराज, आचार्य श्री 108 कुशाग्र नन्दी जी महाराज , गणिनी आर्यिका 105 गौरवमति माताजी ने श्री गोधा जी द्वारा समाज हित के किये गये कार्यो पर अपनी भावना प्रकट करते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किये ।

सभा के अध्यक्ष कमलबाबू जैन के मार्मिक उदबोधन के पश्चात श्रद्धांजलि सभा में देश के ख्यातनाम समाज श्रेष्ठियो, विभिन्न धर्मो के धर्म गुरु, राजनेताओं, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा जैन मंदिरों व तीर्थ क्षेत्रों के पदाधिकारियों व राजस्थान जैन सभा के पूर्व अध्यक्षों रमेश चन्द गंगवाल,रतन लाल छाबड़ा, महेन्द्र कुमार पाटनी, सुभाष चन्द जैन ने भी अपनी सहभागिता निभाई।

सभा में मुख्य रुप से प्रसिद्ध समाज सेवी जैन गौरव ,समाज रत्न अशोक पाटनी (आर .के .मार्बल्स ), श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, एन .के. सेठी, विवेक काला, ज्ञानचन्द झांझरी ,जस्टिस एन. के .जैन, जयपुर शहर के सासंद रामचरण बोहरा, महेश जोशी, महन्त गोपाल दास, महन्त कैलाश शर्मा, ध्रुव दास अग्रवाल, गोपाल लाल गुप्ता, आईएएस उज्वल राठौड कोटा, एडिशनल एस.पी पवन जैन कोटा, आई.पी.एस योगेश दाधीच, अग्रवाल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तिजारिया, डॉ हुकम चन्द भारिल्ल, राजकुमार कोठ्यारी, धर्मचन्द पहाड़िया, सुरेन्द्र पाण्ड्या, डॉ शीला जैन, शीला डोड्या, उत्तम कुमार पाण्ड्या, हुकम जैन ‘काका’ कोटा, राकेश जैन, कमल सचेती, सी. एस. जैन, विनोद जैन ‘कोटखावदा’, यशकमल अजमेरा, डॉ राकेश जैन, जे .के. जैन नेमी सागर, उदयभान जैन, महेन्द्र कुमार साह आबूजीवाले, नवीन सेन जैन, राजाबाबू गोधा फागी, पंकज पहाड़िया किशनगढ, सुभाष सेठी नेपाल, एम. पी. जैन, पदम भौसा, राजेन्द्र काला, अशोक जैन ‘नेता’,राकेश छाबड़ा, सुभाष बज,दर्शन जैन,अमर दीवान, शैलेन्द्र साह, राजीव पाटनी, राजेन्द्र जैन, मनोज पापडीवाल, संजय छाबड़ा आवा, विमल बज, राजेन्द्र बिलाला, चक्रेश जैन, इन्दिरा बडजात्या, मनोज ठोलिया, एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन, संजय पाण्ड्या,
आदि ने अपनी विन्रम श्रद्धांजलि प्रस्तुत कर दिवंगत आत्मा के प्रति मोक्ष एवं शांति की कामना करते हुए गोधा जी को याद किया व शोक संतप्त परिवारजनो को सांत्वना प्रदान की।
सभा का कुशल संचालन प्रदीप जैन बडजात्या , योगेश टोडरका,विनोद जैन ‘कोटखावदा’ एवं मनीष बैद ने किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता फागी