जैन समाज के लिए बहुत खुशी की बात, राजस्थान से,अब राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन की घोषणा कर दी

0
611

22 जुलाई 2023/ श्रावण अधिमास शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
आचार्य श्री सुनील सागर जी महामुनिराज की जयपुर में की गई मेहनत रंग लाई। तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सन्मति सागर जी के दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर अंकलीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाचार्य श्री आचार्य श्री सुनील सागर जी के दर्शन हेतु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी 24 दिसंबर 2022 को वैशाली जयपुर में पधारे थे।

तब गुरुदेव ने समाज के हित के लिए जैन बोर्ड के गठन का सुझाव अशोक गहलोत जी को दिया था, जैन बोर्ड की आवश्यकता पर ध्यान आकृष्ट किया था,। और गहलोत जी को बताया था की क्यों जैन बोर्ड गठन जरूरी है जैन समाज के लिए., जिससे जैन संस्कृति, विरासत,तीर्थों का संरक्षण व संवर्धन हो सके । बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय से यह संकेत मिला कीबोर्ड में जैन का नाम लिखना संभव नहीं होगा इससे कई और भी खड़े हो जाएंगे तब आचार्य श्री ने सुझाव दिया था कि उसे श्रमण संस्कृति बोर्ड के रूप से बना दिया जाए।


फिर लगभग दो माह पहले 21 मई 2023 से प्रारंभ पंचकल्याणक में उदयपुर में आचार्य शिरोमणि श्री वर्धमान सागर जी महाराज ने 22 मई 2023 को भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर पधारे माननीय अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को अपने उपदेश में जैन तीर्थों और जैन समाज के हित की रक्षा करने के लिए जैन कल्याण बोर्ड गठन करने का मार्गदर्शन एवं सुझाव दिया था ।

दिगम्बर आचार्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए अब राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के गठन की घोषणा कर दी है, जो जैन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ, अपनी विरासतों के संरक्षण में भी कार्य करेगा। यह बोर्ड समय समय पर जैन समाज हित के लिए सरकार को सुझाव भी देता रहेगा। इसका क्षेत्र पूरा राजस्थान रहेगा।

चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी परिवार, पूरे जैन समाज की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के साथ उनकी सरकार को हार्दिक धन्यवाद देता है तथा पूरे समाज को हार्दिक शुभकामनाएं। आंध्र प्रदेश के बाद , राजस्थान दूसरा राज्य बन गया, जहां पर जैन बोर्ड का गठन हो रहा है । कर्नाटक व केरल राज्य से भी जैन बोर्ड की तैयारियों के संकेत मिले हैं। यह अद्भुत संयोग है कि चारों ही जगह गैर भाजपा सरकार हैं।