राजस्थान सरकार ने बजट में की जैन तीर्थ स्थलों को धार्मिक पर्यटन स्थलों की सूची में सम्मिलित करने की घोषणा

0
2526

राजस्थान सरकार ने बजट 2021-22 की घोषणा करते हुए निम्नलिखित जैन तीर्थ स्थलों को धार्मिक पर्यटन स्थलों की सूची में सम्मिलित करने की घोषणा की है :

1) अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी

2) अतिशय क्षेत्र दहरा तीजारा

3) अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा

4) अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी सवाई माधोपुर

5) देलवाड़ा – माउंट आबू

6) रणकपुर – पाली

7) चांदखेड़ी दिगम्बर जैन मंदिर – झालावाड़।

जैन समाज के लिए यह गौरव की बात है कि अब से ये सभी मन्दिर विश्व पर्यटन के पटल पर अपना स्थान अंकित करवा पाएंगे ।

इन्हें धार्मिक पर्यटन सर्किट में शामिल किया जायेगा।