पटना गंज रहली में जहां, आचार्य श्री विराजमान, मुख्य वेदी के पीछे की दीवार गिरी और फिर हुआ क्या

0
1129

12 मई 2022/ बैसाख शुक्ल एकादिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
ठीक 2 माह पहले आज ही के दिन यानी 12 मार्च को आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जिस पटना गंज रहली में, विहार करते आए थे , जहां पर आकर उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे सुधरता गया । आज देर रात लगभग 1:30 बजे के आसपास उस मुख्य वेदी , जहां प्राचीन महावीर स्वामी की प्रतिमा है, उसके पीछे ईट गारे की बनी दीवार अचानक गिर गई।

मंदिर बंद था और आसपास वहां उस वक्त कोई नहीं था। यह 500 वर्ष प्राचीन मंदिर है

और इस बारे में चैनल महालक्ष्मी की कपिल भाई जी से बात हुई, जिसमें उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया इसकी पूरी जानकारी आज रात्रि 8:00 बजे यूट्यूब पर चैनल महालक्ष्मी के विशेष एपिसोड में आप देख सकते हैं

क्या हुआ जब मुख्य वेदी के पीछे की दीवार गिरी।