आचार्य वसुनंदी जी महाराज के सानिध्य में ज्ञानालय (पुस्तकालय) का उद्घाटन

0
1811

9 अप्रैल 2021-श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, रिवर पार्क बागपत में आचार्य वसुनंदी जी महाराज के सानिध्य में ज्ञानालय (पुस्तकालय) का उद्घाटन हुआ।

सर्वप्रथम श्रीजी का अभिषेक शांतिधारा के पश्चात संगीत की मधुर लहरियों के साथ श्री पार्श्वनाथ विधान हुआ। उसके पश्चात आचार्य श्री का मंगल प्रवचन हुआ। इसके बाद पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ।