जैन तीर्थ पुष्पगिरी में बनेगा देश का पहला गो स्तंभ, अशोक स्तंभ की तरह बनेंगे गो के चार मुखस्तंभ, सीएम शिवराज रखेगें आधारशिला

0
2025

मध्यप्रदेश में इंदौर-भोपाल मार्ग पर चार किलोमीटर दूर जैन धर्म का धार्मिक स्थल पुष्पगिरी स्थित जो कोलाहल और प्रदूषण की दुनिया से बहुत दूर है। सोनकच्छ के पास स्थित जैन तीर्थ पुष्पगिरी अब गो-सेवा का भी अनूठा तीर्थ बनेगा। पुष्पगिरी तीर्थ की स्थापना आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज ने 1997 में की थी। यह तीर्थ कई अनूठी सेवाओं का केंद्र है।
सीएम शिवराज रखेगें आधारशिला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मार्च को अहिंसा रैली में शामिल होकर गोशाला निर्माण की आधारशिला रखेंगे। यहां 500 गायों को रखने की व्यवस्था होगी।
सेवा के साथ दर्शनीय स्थल और धार्मिक गतिविधियां
इस गोशाला के प्रवेश द्वार पर ही देश का पहला गो स्तंभ बनेगा। राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ की तरह गो-माता के चार मुख स्तंभ पर बनेंगे।
इसके आगे मार्ग के दोनों तरफ गो-मूर्तियां होंगी जिनके मुख से जलधारा प्रवाहित होगी।
गुरु मंदिर परिसर में श्रद्धालु तीर्थंकरों के दर्शन कर सकेंगे। पिकनिक प्लाजा भी बनेगा, जहां वे विश्राम, आमोद-प्रमोद कर सकेंगे।
परिसर को गो-प्रतिमाओं से सजाया जाएगा। गो-सेवा के साथ यहां पहला नवग्रह ध्यान केंद्र भी बनेगा।