#केशलोच :स्वार्थ त्याग की कठिन तपस्या बिना खेद जो करते है, ऐसे ज्ञानी साधु जगत के दुःख समूह को हरते है

0
2239

स्वार्थ त्याग की कठिन तपस्या बिना खेद जो करते है
ऐसे ज्ञानी साधु जगत के दुःख समूह को हरते है

भारत गौरव राष्ट्रसन्त आचार्य श्री पुलक सागर जी गुरुदेव एवम मुनि श्री प्रणीत सागर जी महाराज ससंघ जिन शरणम तीर्थ पर विराजमान है
आज दोनों महामुनिराजो द्वारा केश लोच किया जा रहा है

धन्य है दिगम्बर साधु जो कि महाव्रत के धारी है अपनी उत्क्रष्ट चर्या का पालन करते हुए इस कठिन साधना को बिना कोई खेद के सम्पन्न करते है
गुरु चरणों मे नमन

-पुलक मंच परिवार इंदौर