जिनशरणम् में 18 को कोरोना, आचार्य श्री पुलक सागरजी का टेस्ट, फिर पाजीटिव,बुखार नहीं छोड़ रहा, आहार का नहीं होता मन

0
1532

जिनशरणम् तीर्थ से मिली ताजा रिपोर्ट कोई ज्यादा अच्छा संदेश नहीं दे रही है। भारत गौरव राष्ट्र संत आचार्य श्री पुलक सागरजी की 6 दिन दोबारा की गई टेस्टिंग में पुन: रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। साथ ही छोटे महाराज मुनि श्री प्रणीत सागरजी, दोनों ब्रह्मचारी प्रदीप भैया, प्रसून भैया सहित 18 की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है।

स्थिति नाजुक बनी हुई है, पर नियंत्रण में कही जा सकती है, क्योंकि उनका सीटी लेवल ‘Cycle Thresh hold’ 19 से 28 तक बढ़ गया है, पर शाम को बुखार बढ़ना शुरू हो जाता है, व भीतर से आहार लेने की बिल्कुल इच्छा न होना चिंता का विषय है।
इसी तरह छोटे महाराज, का 17, बड़े ब्रह्मचारी प्रदीप भैया का 17 व सेवा कर रहे विक्की भैया का भी सीटी लेवल 19 है, जो अच्छा नहीं कहा जा सकता। वैसे 14 दिन का यह अपड़ाउन होता रहता है। आचार्य श्री को केवल एक बंधु ही आहार दे रहे हैं। आचार्य श्री की अंदर से इच्छा न होने के कारण और लगातार कमजोरी, बदन टूटने व बुखार से ज्यादा आहारा के लिये मन न होने के कारण ज्यादा देर खड़े नहीं रहते और जल्द बैठ जाते हैं। जिनशरणम् में 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आने से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रार्थना करें, भावना भायें, आचार्य श्री सहित सभी जल्द स्वस्थ हो जायें। यह जानकारी अंकित जैन प्रिंस से प्राप्त हुई।