जिन शरणम तीर्थ से एक बुरी खबर -एक किडनी वाले आचार्य श्री पुलक सागर जी सहित 9 को कोरोना

0
4885

बुधवार दोपहर को जिन शरणम तीर्थ से एक बुरी खबर आई कि भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्य श्री पुलक सागर जी को कोरोना हो गया है। उन्हें गत रविवार से तेज बुखार था और बुधवार टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव आया है । जिन शरणम तीर्थ पर अन्य लोगों की भी टेस्टिंग कराई गई, जिनमें से अभी तक मिली सूचना के अनुसार आठ अन्य को भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जबकि कुछ की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

आचार्य श्री को तीन दिन से तेज बुखार था, कल से बुखार नहीं है, उनकी सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है
आचार्य श्री ने 21 मार्च को ही एक वीडियो जारी कर सभी से अपील की थी, कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है, इसलिए सब मास्क लगाकर रखें तथा 2 गज की दूरी अभी है बहुत जरूरी। आचार्य श्री ने अपनी पीड़ा को दबाते हुए, सभी लोगों से एक भावुक अपील की तथा जिन शरण में अभी लोगों के आने को मना ही कर दी गई है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने चल तीर्थों की पूरी तरह सुरक्षा रखें । हमारी जरा सी असावधानी उनके लिए खतरनाक साबित हो जाती है, क्योंकि गत वर्ष इसी असावधानी से अपने कई संतों व सुधि जनों को अपने बीच से खो दिया है।
दिगम्बर जैन संतों की दिनचर्या बेहद कठिन होती है। वे सिर्फ देशी उपचार कर सकते हैं। अस्पताल जाते नहीं और अंग्रेजी दवाओं का सेवन करते नहीं। ऐसे में आचार्यश्री जिनशरणं तीर्थ में अपनी कठोर साधना के साथ कोरोना से लड़ रहे हैं।