भारत गौरव आचार्यश्री पुलक सागरजी कोरोना पॉजिटिव,कृपया प्रार्थनाएं करे

0
3899

आगामी सूचना तक जिनशरणं तीर्थधाम के द्वार बंद
भारत गौरव आचार्यश्री पुलक सागरजी गुरुदेव कोरोना पॉजिटिव
आचार्य श्री को तीन दिन से तेज बुखार था, आज बुखार नहीं है, कृपया प्रार्थनाएं करे तथा संतो से दर्शन के समय दूरी बनाके रखिये, हमारी असावधानी का खामियाजा संतो को उठाना पड़ता है, उनकी सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है,
इस बार होली पर जिनशरणं तीर्थ में नही होगा कोई भी कार्यक्रम
गुरुदेव के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए सभी जगह प्रार्थना सभाओ का आयोजन
अजित बिनायक्या, सूरत – अंकित जैन “प्रिंस”, दिल्ली