धर्मप्रभावना ओर मानव सेवा के रूप में आचार्य श्रीपुलक सागर जी का आचार्य पदारोहण दिवस मनाया

0
928

आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज जी को गणाचार्य श्रीपुष्पदंत सागर जी महाराज जी ने 29 नवम्बर 2019 को पुष्पगिरी तीर्थ पर आचार्य पद से शुशोभित किया था

आज इन्दोर में आचार्य श्रीपुलक सागर जी के भक्तो ने इस दिवस को धर्मप्रभावना ओर मानव सेवा के रूप में मनाने का संकल्प लिया और आज सुबह से विभिन्न मंदिरों में अलग अलग मंचो द्वारा पूजा पाठ ओर विधान किये गए

ज्ञात हो कि आचार्य पुलकसागर जो कि प्रेरणा और आशीर्वाद से पुलकमन्च परिवार की हजारों शाखाए जीव दया मानव सेवा राष्ट्रीय पर्व ओर सामाजिक पर्व मनाने में सर्वोच्च स्थान पर है

इसी के अंतर्गत आज निर्णय लिया कि आज से रोज रात को जगह जगह पर ठंड में सिकुड़ते व्यक्तियों को नए कम्बल दिए जाएंगे और साधर्मी परिवारों को जरूरत की सेवाएं भी प्रदान की जावेगी

इस अवसर पर विशेष रूप से राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप बड़जात्या राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्रीमती मीना झांझरी महेंद्र निगोत्या कमल रावका दिलीप पाटनी सुरेश मंजू सेठी दिलीप रत्नावत शिरीष जैन वैभव कासलीवाल सुनील गोधा एवम मंच परिवार और समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित थे

प्रदीप बड़जात्या

#Acharya_pad #Pulak_sagar