मुंबई-सूरत हाइवे पर स्थित जैनियों के सबसे चर्चित तीर्थधाम जिनशरणंम पर वात्सल्य का अनूठा नजारा

0
2054

भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र भाई जी व लंदन से पधारे गुरुजी राज राजेश्वर जी ने राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर जी महाराज से भेंट कर सर्वधर्म सद्भाव का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अध्यात्म के कई विषयों पर विचार विमर्श किया।
है ना मुंबई-सूरत हाइवे पर स्थित जैनियों के सबसे चर्चित तीर्थधाम जिनशरणंम पर वात्सल्य का अनूठा नजारा