सम्मेदशिखर जी- स्वर्णभद्र कूट पर 40-45 डिग्री गर्मी में केशलोंच आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी ने किया, 30 वा पारणा 3 जून को

0
531

1 जून 2022/ जयेष्ठ शुक्ल दोज़ /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
शिखर जी-इस समय पूरे झारखंड में जेठ की तपिस मैं लोग AC के अंदर रहने को मजबूर है , वही जैन धर्म सबसे अधिक तपस्वी इस चतुर्थ काल के मुनि की तरह तपस्या करने वाले जैन मुनि सिंह निष्क्रीडित ब्रत धारी आचार्य श्री 108 अन्तर्मना प्रसन्न सागर जी महाराज सम्मेद शिखर के स्वर्णभद्र कूट पर से 45 डिग्री गर्मी का एहसास करते हुवे धूप में बैठकर 31 मई को केश लोच कर अपने तपस्या को और प्रगाढ़ कर रहे है,

मुनि श्री का 315 उपवास चल रहा है इसका 30 वा पारणा 3 जून को शिखर जी के पर्वतराज स्वर्णभद्र कूट पर होगा
– राज कुमार अजमेरा,मनीष जैन