विश्व के प्रथम आचार्य श्री अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के सिंह निष्क्रीङित व्रत का 400वां दिवस

0
931

25 अगस्त 2022/ भाद्रपद कृष्ण त्रियोदिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
सम्मेदशिखर जी- 400वां दिवस सिंह निष्क्रीङित व्रत (उत्तम) प्रसन्न उत्सव 24.08.2022 निर्विघ्न व्रत 400 दिन पूर्ण हुवा ! 557 दिन की मौन साधना तपस्वी मौन पूर्वक सिंहनिष्कडित व्रत करने वाले विश्व के प्रथम आचार्य श्री अन्तर्मना प्रातः स्मरणीय आचार्य श्री 108 परम पूज्य प्रसन्न सागर जी महाराज।। 21 जुलाई 2021 से गुरुदेव का मौन साधना प्रारंभ हुई है जो 28 जनवरी 2023 तक रहेगी। आचार्य श्री 496 उपवास और 61 दिन आहार ग्रहण करेंगे।

भारत गौरव साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज पारसनाथ पहाड़ के स्वर्णमय स्वर्ण भद्र कूट टोंक पर विराजमान है ओर वहाँ मौन साधना में रक्त है मुनि सौम्यमूर्ति श्री 108 पीयूष सागर जी महाराज ने बताया कि गुरूवर की तपस्या अदभुत है पहाड़ पर प्रतिदिन वारिश ओर हवा बहुत तेज हो रही है ओर गुरूवर तपस्या में लीन है
संकलन कर्ता – राज कुमार अजमेरा ,मनीष सेठी