31 जुलाई 2022/ श्रावण शुक्ल तृतीया /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ सम्मेदशिखर जी-
376वां दिवस सिंह निष्क्रीङित व्रत (उत्तम) प्रसन्न उत्सव आज निर्विघ्न पारणा हुवा रविवार ! 557 दिन की मौन साधना
तपस्वी मौन पूर्वक सिंहनिष्कडित व्रत करने वाले विश्व के प्रथम आचार्य श्री अन्तर्मना प्रातः स्मरणीय आचार्य श्री 108 परम पूज्य प्रसन्न सागर जी महाराज।। 21 जुलाई2021 से गुरुदेव का मौन साधना प्रारंभ हुई है जो 28 जनवरी 2023 तक रहेगी। आचार्य श्री 496 उपवास और 61 दिन आहार ग्रहण करेंगे।।
भारत गौरव साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज पारसनाथ पहाड़ के स्वर्णमय स्वर्ण भद्र कूट टोंक पर विराजमान है ओर वहाँ मौन साधना में रत है गुरुदेव के पारणा में मधुबन में विराजमान कई साधु गण पहाड़ पर हो रहे पारणा की अनुमोदना करने आये और साथ मे देश विदेश के सेकड़ो भक्त गुरुदेव की पारणा ओर दर्शन को पधार कर अपने जीवन को धन्य किया एवं सौम्यमूर्ति श्री 108 पीयूष सागर जी महाराज ससंघ बीसपंथी कोठी पारसनाथ में विराजमान हैं*
– राज कुमार अजमेरा ,मनीष सेठी