अंतर्मना आचार्य श्री #प्रसन्न सागर जी महाराज- अदभुत तपस्या- 557 दिन मोन रहेंगे , इन 557 दिन के दौरान 496 दिन उपवास व 61 पारणा

0
6569

अंतर्मना की अदभुत तपस्या को कोटिवार नमन

जैसा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि शाश्वत तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर जी में विराजमान साधना महोदधि, उभयमासोपवासी, प्रात: स्मरणीय, विश्व वंदनीय, अंतर्मना आचार्य 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज की आगामी बुद्धवार 21जुलाई 2021से अद्भुत सिंहनिष्क्रीङित व्रत उत्कृष्ट तप मौन साधना प्रारम्भ होने जा रही है जिसमें आचार्य श्री 557 दिन मोन रहेंगे तथा इन 557 दिन के दौरान 496 दिन उपवास व 61 पारणा होगा। यह मोन साधना 23 जनवरी 2023 तक चलेगी।

ज्ञातव्य हो तपस्वी सम्राट 108 श्री सन्मति सागर जी महाराज की 85 वीं जन्म जयन्ती पर आगामी शनिवार 28 जनवरी 2023 को प्रात: 9:00 बजे श्री सम्मेदशिखर जी की पवित्र धरा पर स्थित श्री दिगम्बर जैन बीस पंथी कोठी में अंतर्मना का महापारणा महोत्सव होगा।

पूज्य गुरूवर ने अपने दीक्षा काल में अनेकों व्रत उपवास पूरे किये हैं। उनके उपवास व्रतों की दिव्य यात्रा प्रथम 1988 में दसलक्षण व्रत के साथ प्रारंभ हुई थी जो व्रतों को पूर्ण करती हुई अविरल चल रही है। ऐसे महान तपस्वी साधक को सकल दिगम्बर जैन समाज, भारतवर्ष- बारंबार नमन करता है तथा आपके द्वारा की जा रही उक्त आराधना निर्विघ्न संपन्न हो, वीर प्रभु से प्रार्थना करता है।