झूठ बोलना नहीं चाहते और सच कह नहीं पाते, घुटन की ज़िन्दगी में ना जोश, ना उमंग, ना उत्साह;बस जी रहे हैं, क्योंकि मरने से डर लगता है: आचार्य श्री प्रसन्न सागरजी

0
459

21 अक्टूबर 2022/ कार्तिक कृष्णा एकादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ औरंगाबाद
परमपूज्य परम तपस्वी अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर’ जी महामुनिराज सम्मेदशिखर जी के स्वर्णभद्र कूट में विराजमान अपनी मौन साधना में रत होकर अपनी मौन वाणी से सभी भक्तों को प्रतिदिन एक संदेश में बताया कि आदमी की नींद तो रोज ही खुलती है लेकिन पता नहीं, आँख कब खुलेगी-? प्रसन्न सागर’ जी

नित्य सूर्योदय होता है और शाम होते होते अस्त भी हो जाता है। हर आदमी अपने अपने ढंग और अपने समय से उठता है, रोजमर्रा की जिन्दगी जीने में मशगूल हो जाता है। वह प्रकृति के नव श्रृंगार को रोज देखता है। प्रकृति का सौन्दर्य मन को लुभाता भी है, जैसे फूलों का खिलना, झरनों से पानी का गिरना, वृक्षों पर फल का लगना, चिड़ियों का चहचहाना, जानवरों का दिखना, ये सब कुछ मन को भाता है और लुभाता है,, लेकिन हमारे आपके जीवन में ना वैसा जोश, ना जीने का उत्साह, ना किसी से मिलना, ना हँसना बोलना, सिर्फ और सिर्फ धनार्जन के लिए दौड़ भाग करना और सब कुछ बिना जीये छोड़कर चले जाना।

जीवन का हर पल उत्सव बन सकता है, बशर्त है कि हम हर स्थिति को उत्साह से जीना शुरू कर दें। फिर देखो दुःख में सुख के फूल कैसे खिलते हैं-? हम देखकर भी अनदेखा करते हैं, अपनी चेतना पर कई बन्दिशे लगा रखी है।हम झूठ बोलना नहीं चाहते और सच कह नहीं पाते, यही द्वन्द हमें ना जीने देता है, ना मरने और हम घुटन की जिन्दगी जीने लगते हैं। उस घुटन की ज़िन्दगी में ना जोश, ना उमंग, ना उत्साह। बस जी रहे हैं, क्योंकि मरने से डर लगता है।

कहीं हास्य व्यंग्य पढ़ा था – सबसे फास्ट पुनर्जन्म कैसे होता है-? पत्नी – कहाँ मर गये हो? पति बोला – अभी आया…!!!
नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल औरंगाबाद