पर्यावरण की सुरक्षा के लिए क्षेत्र आगे आये,छोटा सा योगदान सघन वृक्षारोपण कर तीर्थो को और अधिक आकर्षक वना सकती हैं-प्रसाद सागर जी

0
687

थूवोनजी कमेटी ने किये श्री फल भेंट किए
अशोक नगर- – अधिकांस जैन तीर्थ नगरो से दूर जंगलों में है आज जंगल सीकूड़ते जा रहें है तीर्थ क्षेत्र कमेटीया इन सिकूड़ते जगंलो को वचाने में अपना छोटा सा योगदान सघन वृक्षारोपण कर तीर्थो को और अधिक आकर्षक वना सकती हैं पहली वार ऑक्सीजन संकट देश में गहराया ये ऑक्सीजन ही तो पेड़ आपके लिए देते हैं आपका थूवोनजी जिसे परम पूज्य सुधासागरजी महाराज ने दर्शनोदय तीर्थ नाम दिया है इसे दर्शनीय वनाने के लिए पत्थर में फूल उगाने की वात कही जा रही है वहुत ही अच्छा ख्याल है आप लोगों की कोशिश रंग लायेगी जव हम लोग थूवोनजी गये तो चर्चा चल रही थी और वह कार्य हो रहा है वहुत अच्छी है उक्त आशय के उद्गार बजरंगड़ तीर्थ गुना में विराजमान मुनि श्री प्रसाद सागर जी महाराज ने थूवोनजी कमेटी के समक्ष श्री फल भेंट करने पर व्यक्त किए।

थूवोनजी का नाम समलित हो जाये
थूवोनजी के प्रचार मत्री विजय धुर्रा ने कहा कि मुनि श्री थूवोनजी कमेटी के अध्यक्ष अशोक टिगू मिल महा मत्री विपिन सिघई उपाध्यक्ष राकेश अमरोद मंत्री विनोद मोदी राजेन्द्र हलवाई अडिटर राजीव चन्देरी शैलेंद्र दददा राकेश लालाजी सहित अन्य जन आपके चरणों में इस निवेदन को लेकर आये है कि मुनि श्री प्रसाद सागर जी मुनि श्री उत्तमसागरजी मुनि श्री शैलसागरजी मुनि श्री पुराणसागरजी महाराज ससंघ थूवोनजी में चातुर्मास करे हम दो दिन पूर्व परम पूज्य मुनि श्री अभयसागर जी महाराज के पास भी गये थे और यही निवेदन किया था आपके पत्र में थूवोनजी का नाम समलित हो जाये तो आचार्य श्री तक थूवोनजी कमेटी का निवेदन पहुच जायेगी हम आस पास जितने संघ विराजमान रहे हैं उनतक अपना निवेदन पहुँचा रहे हैं ।

तीर्थ क्षेत्र को हराभरा करने मिट्टी डाल रहे हैं
कमेटी के महामंत्री विपिन सिघई ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र को हराभरा वनाने के लिए पत्थर पर मिट्टी डालकर व्रक्षा रोपड़ किया जा रहा है
गुरु देव दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी चारों ओर से चट्टानो से घिरा है मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महा राज के आशीर्वाद और मार्ग दर्शन में इसे पुरी तरह से हरे भरे वनाने की योजना पर काम चल रहा है दुर से मिट्टी लाकर डाली जा रही है और आकार्षक पार्को वन और व्रक्षा रोपड़ कर सभारा जा रहा है अभी थोड़ी सी वर्षों में तीर्थ हराभरा चमक रहा है ।

चातुर्मास की सारी अनुकूलता वनाये

कमेटी के अध्यक्ष अशोक टिगू मिल ने कहा कि महाराज जी कमेटी चातुर्मास की सारी अनुकूलता वनायेगी आपका जैसा मार्ग दर्शन होगा वो हम करेगे जिससे कि चातुर्मास अच्छे से हो सके

कमेटी के मंत्री विनोद मोदी ने कहा कि वीते दो तीन माह में समाज घवरा गया है जिस तरह की घटनाये इस कोरोना काल में हुइ उससे सभी चिंतित हैं उपाध्यक्ष राकेश अमरोद ने कहा कि हमारी अर्जी आचार्यश्री तक पहुंचे फिर आचार्यश्री की जो मर्जी होगी हम सब आचार्यश्री के पास भी निवेदन लेकर जा रहे हैं।

इस अवसर पर बजरंगड़ कमेटी के महामंत्री प्रदीप जैन वन्धु ने कहा कि अतिशय क्षेत्र बजरगड़ के भव्य जिनालय त्रिकाल चौबीस व विना लोहा के स्तेमाल किए हुए श्री नन्दीश्वर जिनालय की भव्य रचना मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महा राज के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में चल रहीं हैं आगामी नौ जून को मुनि संघ के सान्निध्य में भगवान शान्तिनाथ के त्रय कल्याणक मनाये जायेगे जिसमें अन लाइन शान्तिधारा करने का सौभाग्य भक्तों को मिल सकेगा।।