01/08/2021 रविवार को द्वेमुनिराज मुनि श्री प्रणम्य सागर ,मुनि श्री चंद्र सागर मुनिराज की कलश स्थापना दोपहर एक बजे आगरा एम.डी. जैन कॉलेज में

0
928

आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के शिष्य
अर्ह॔ योग प्रणेता, प्राकृत, संस्कृत आदि प्राचीन भाषाओं के ज्ञाता पूज्य मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 चन्द्र सागर जी महाराज का वर्ष 2021 का चातुर्मास, आगरा नगर में हो रहा है…

कार्यक्रम
चातुर्मास कलश स्थापना
दि. 1 अगस्त, 2021, रविवार को
दोपहर : 1 बजे से

चातुर्मास स्थल

श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर
एम डी जैन, इन्टर कालेज, अहिंसा चौक, हरीपर्वत, आगरा

आज आगरा में विराजमान अर्हं मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी मुनिराज एवं मुनि श्री 108 चंद्र सागर जी मुनिराज की प्रातः कालीन पूजा करने का सौभाग्य श्राविका श्रेष्ठि श्रीमती सुशीला जैन जी पाटनी (आर.के.मार्बल्स किशनगढ़) एवं समस्त जैन युथ ऑफ कमला नगर, आगरा के साथियों को मिला । नित्य प्रातः 5:30 बजे से आचार्य भक्ति एवं गुरु पूजन एम डी जैन में सम्पन्न होगी ।