मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज : संभावित चातुर्मास -अतिशय क्षेत्र करगुआ जी तीर्थ झांसी-4 जुलाई को दिल्ली से पद बिहार की संभावना

0
1952

चैनल महालक्ष्मी ने 15 दिन पहले सम्भावना व्यक्त की थी, परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज के श्री 1008 दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र करगुआ जी तीर्थ झांसी में चातुर्मास स्थापना के लिए एक बार फिर दिल्ली पहुंची झांसी जैन पंचायत व समाज के प्रतिनिधि गण, श्री रविंद्र जी जैन रेलवे, इंजीनियर हुकुमचंद जैन, प्रवीण कुमार जैन, अशोक जैन रतन सेल्स,चक्रेश जैन कैलाश रेजीडेंसी,ने पंचकल्याणक समारोह के तप कल्याणक के महान अवसर पर मुनि श्री के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य भी अर्जित किया।

परम पूज्यआचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हम योग प्रणेता मुनि श्री के ससंघ 4 जुलाई को दिल्ली से पद बिहार की संभावना है।