आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के शिष्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज तीर्थंकर श्री पारसनाथ स्वामी की जन्म स्थली पहुंचें

0
997

 

संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज स संघ ने जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर भगवान श्री पारसनाथ स्वामी की जन्म स्थली वाराणसी 1 मार्च को भैलुपुर पहुंचें है।3 मार्च को मान स्तंभ के भगवान का मस्तकाभिषेक रखा गया है, एवं  दिनांक 4 मार्च से  आयोजित रथयात्रा निरस्त कर दी गयी है,  लेकिन मुनिसंघ का पैदल विहार जारी रहेगा। मुनिसंघ मार्च के अंतिम सप्ताह में मोक्ष स्थली श्री सम्मेदशिखर जी पर पहुंचेंगे।