मुनिवर श्री प्रमाणसागर जी महाराज को उत्तरप्रदेश सरकार ने राजकीय अतिथि घोषित किया

0
2357

आचार्य श्री १०८  विद्यासागर जी महाराज के अनमोल रत्न, शंका समाधान के प्रखर वक्ता मुनिवर श्री १०८ प्रमाणसागर जी महाराज को उत्तरप्रदेश सरकार ने उत्तरप्रदेश की सीमा में पधारने से पूर्व उनको राजकीय अतिथि घोषित किया,

आगामी 5 मार्च से मुनि श्री के सान्निध्य में विशाल पद विहार १००८ पारसनाथ स्वामी की जन्मभूमिबनारस से सिद्ध भूमि सम्मेदशिखर जी तक हज़ारो जिन भक्तों के साथ होगा।