21 करोड़ की लागत से प्राकृत विश्वविद्यालय का निर्माण

0
708

श्रवण बेळगोळा मे कर्नाटक सरकार द्वारा 21 करोड़ की लागत से प्राकृत विश्वविद्यालय का निर्माण जगद्गुरू स्वस्तिष्री चारू कीर्ति स्वामीजी नेतृत्व मे हो रहा है. कुछ ही माह मे भवन निर्माण कार्य पूर्ण होकर, विश्वविद्यालय के शुभारम्भ की संभावना है. भवन निर्माण की प्रगति दर्शाते फ़ोटो भी प्रेषित है.