दिगंबर जैन महासमिति केंद्रांचल द्वारा आचार्य प्रज्ञ सागर जी महाराज के परम सानिध्य में शांति विधान

0
1442

आज 5 सितंबर को दिगंबर जैन महासमिति केंद्रांचल है परम पूज्य आचार्य 108 प्रज्ञ सागर जी महाराज के परम सानिध्य में खंडेलवाल मंदिर राजा बाजार जयसिंह पुरा में शांति विधान का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तजनों सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया

राकेश कुमार जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिति केंद्रांचल