जैन तीर्थ देवगढ़ प्रबंध समिति के अध्यक्ष, श्री प्रदीप कुमार जैन नोहरकला वालों का उपचार के दौरान स्वर्गवास

0
1532

विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ देवगढ़ प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलालारिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,प्रसिद्ध उद्योगपति मिलनसार व्यक्तित्व और बुंदेलखंड की माटी की शान श्री प्रदीप कुमार जैन नोहरकला वालों का अभी अभी भोपाल में उपचार के दौरान स्वर्गवास हो गया।

उनके निधन की सूचना से समस्त बुंदेलखंड वासी स्तब्ध हैं। हम सब ने एक दानवीर, मिलनसार, सहृदय समाजसेवी को खो दिया है।

दुख के क्षणों में उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के धैर्य धारण की प्रार्थना करते हैं।