मुनि श्री प्रबल सागर जी – 14 माह से निरंतर मौन धारण- वर्षायोग मंगल स्थापना क्रियाएं मौन रूप से संपन्न

0
1158

27वां प्रबल वर्षायोग (25 जुलाई से 7 नवंबर 2021)
मंगल कलश स्थापना

सान्ध्य महालक्ष्मी / 30 जुलाई 2021

शिरपुर (जैन) महाराष्ट्र। श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ शिरपुर (जैन) मालेगांव, जिला वाशिम, महाराष्ट्र पर पिछले 2 माह से विराजमान तीर्थोद्धारक, गिरनार उपसर्ग विजेता, आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के सुप्रभावक शिष्य, मेवाड़ रत्न मुनि श्री 108 प्रबल सागर जी महाराज द्वारा रविवार 25 जुलाई 2021 को कोरोना काल के दुष्प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए व राज्य प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समस्त मांगलिक क्रियाओं सहित बहुत ही सादगी पूर्ण स्तर पर तीर्थ प्रांगण के मुनि कक्ष में लघु संख्या में उपस्थित श्रावकों की उपस्थिति में 27वें प्रबल वर्षायोग मंगल स्थापना क्रियाएं मौन रूप से संपन्न की गई।

उल्लेखनीय है कि मुनि श्री ने पिछले 14 माह से निरंतर मौन धारण किया हुआ है एवं बहुत ही नियंत्रित आहार ग्रहण कर रहे हैं। मुनि श्री द्वारा सम्यक दर्शन – सम्यक ज्ञान – सम्यक चारित्र स्वरूप रतनत्रय कलशों की स्थापना की गई, जिसके मुख्य लाभार्थी श्रीमान अशोक जैन हुमड़ (अध्यक्ष प्रबल पुरुषार्थी चैरिटेबल ट्रस्ट)-श्रीमती सरोज बेन हुमड़ परिवार विले पार्ले मुंबई, श्रीमान तरुण भाई-श्रीमती सुनीता बेन दोषी आणंद गुजरात (ट्रर्स्टी प्रबल पुरुषार्थी ट्रस्ट) एवं श्रीमान नरेश जैन-श्रीमती पूनम जैन बिलासपुर उत्तर प्रदेश तहसील (ट्रस्टी प्रबल पुरुषार्थी ट्रस्ट) द्वारा स्थापना कर धर्म लाभ अर्जित किया गया‌।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर जूम ऐप के माध्यम से एवं फेसबुक लाइव पर किया गया, जिसमें समस्त भारत से मुनि भक्तों व श्रावकों ने अवलोकन कर धर्म लाभ लिया। प्रबल पुरुषार्थी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं प्रबल महासंघ की ओर से श्रीमान जमुनालाल राजकुमार जैन परिवार (पेट्रोल पंप वाले) चावंण उदयपुर तथा अहमदाबाद से श्री सुभाष चंद जैन परिवार एवं महाराष्ट्र में अंतरिक्ष पार्श्वनाथ तीर्थ के निकटतम क्षेत्रों से पधारे श्रावकों ने व्यक्तिगत उपस्थिति से संपूर्ण कार्यक्रम के मांगलिक संयोजन में सहयोग कर धर्म लाभ लिया।

मुनि श्री ने मांगलिक कार्यक्रम के अंत में मौन रूप में सभी को अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। प्रबल पुरुषार्थी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक जैन हुमड़ मुंबई, मुख्य संयोजक श्री सुशील जैन गाजियाबाद, मुख्य परामर्शदाता राष्ट्रीय प्रबल पुरुषार्थी महासंघ से श्री जे. के. जैन दिल्ली, ट्रस्टी श्रीमान संतोष जैन गोदावत उदयपुर द्वारा मंगल भावांजलि अर्पित की गई तथा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

विशेष: मुनि श्री का संपूर्ण वर्षायोग प्रतिदिन एकांतवास में णमोकार मंत्र की 309 माला जाप एवं ध्यान साधना सहित मौन रूप से संपन्न होगा। मुनि श्री के दर्शन प्रतिदिन प्रात: 9:00 से 11:30 के मध्य ही अभिषेक – शांतिधारा एवं आहार चर्या के समय होंगे, मुनि कक्ष में सभी का प्रवेश वर्जित रहेगा। – जे.के. जैन, दिल्ली (प्रबल महासंघ)