आर्यिका पूर्णमति माताजी का कुंडलपुर से हुआ विहार

0
2287

 

सागर / आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या जिनका कुंडलपुर में वर्ष 2020 का मंगल चातुर्मास हुआ था आर्यिका पूर्णमति माताजी का मंगल विहार 15 फरवरी को सुबह दमोह की तरफ हुआ। ग्राम बमनपुरा में उनकी आहार चर्या हुई और रात्रि विश्राम हिंडोरिया या लुहर्रा में है 16 फरवरी को दमोह में आर्यिका संघ की आहारचर्या । उल्लेखनीय है सागर जिले के ग्राम ढाना में सिद्धचक्र महामंडल विधान 25 फरवरी से 4 मार्च तक आर्यिका माताजी के ससंघ सानिध्य में संपन्न होने जा रहा है  आर्यिका संघ के 21 फरवरी को ढाना में प्रवेश की संभावना है

मुकेश जैन ढाना