जैनों को राजनैतिक आरक्षण और अत्याचार निवारण अधिनियम (Atrocity Act) के अंदर संरक्षण मिले इसलिए आंदोलन

0
1247

आज, 15 फरवरी 22 को गुलबर्गा, कर्नाटक के जैन समाज की ओर से जैनों को स्थानिक निकायों में(Panchayat), प्रदेश के विधानसभा में और संसद में राजनैतिक आरक्षण और

अत्याचार निवारण अधिनियम (Atrocity Act) के तहत जैनों को संरक्षण मिले इसलिए आंदोलन किया गया। देश के सभी जैन संस्था, भट्टारक ज़ी, समाज के वरिष्ठ गण

इस आंदोलन से जुड़े और जैन समाज को राजनैतिक आरक्षण और अत्याचार निवारण अधिनियम (Atrocity Act) के तहत संरक्षण मिले इसलिए प्रयास करें।