#प्रधानमंत्री को पत्र :16 दिवसीय #पर्युषण पर्व के पावन दिनों में #भारत में बूचड़खाने (कत्लखाने) तथा पशु -पक्षियों, मांस की खरीद-फरोख्त पर लगे रोक

0
1598

दिनांक: 30 अगस्त 2021

श्री नरेन्द्र मोदी जी,
माननीय प्रधानमंत्री,
भारत सरकार,
साउथ ब्लाॅक, रायसीना हिल,
नई दिल्ली-110011

विषय -16 दिवसीय पर्युषण पर्व तथा 9 दिवसीय नवरात्र में बूचड़खाने (कत्ल खाने), मांस खरीद-बिक्री पर रोक हेतु निवेदन

आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय,

सादर जयजिनेन्द्र,

आज दिन है जन्माष्टमी का, भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म का, 22वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ जी के भाई का, इस पावन दिन आपसे मानव-जीव कल्याण की अपील लेकर आये हैं।
जैन समाज के 16 दिवसीय पर्युषण पर्व, जिन दिनों लगभग सम्पूर्ण जैन समाज तप-उपवास-त्याग कर अहिंसा, जिओ और जीने दो, व पर कल्याण का पूर्णता से पालन करता है, ये पर्व 03 सितम्बर से 19 सितम्बर 2021 तक है।
वहीं भारत में सबसे अधिक मान्य वैष्णव धर्म के नवरात्र वर्ष में दो बार आते हैं चैत्र-अश्विन के शुक्ल पक्ष में – नव दुर्गा माता के प्रति समाज की अगाध भक्ति के प्रतीक।
इन पावन दिनों में तो कम से कम भारत में बूचड़खाने (कत्लखाने) तथा पशु -पक्षियों, मांस की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाकर आप सम्पूर्ण धार्मिक भारम के कल्याण के लिये उचित निर्देष देने की कृपया करें।

आपके मन मस्तिष्क में अंकित भी होगा कि बाहरी मुस्लिम आक्रमणकारियों के समय भी इस तरह की रोक मुगलकालीन शासक अकबर द्वारा लगाई गई थी (आदेष प्रति संलग्न) तथा अभी हाल में असम राज्य ने सभी धार्मिक संस्थानों के आस-पास भी इस पर पूर्ण रोक लगा दी है।
15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से आपने पूरे भारत को स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाने का जो उद्घोष किया, उस महोत्सव का मनाने का श्रेय इस देष के पषु-पक्षियों को भी मिल सके और उनके साथ सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण व जीव दया में पूरे विष्व के लिये भारत पथ प्रदर्शक बन सके।

साथ ही सभी राज्यों निगमों को अपनी ओर से ऐसे दिषा निर्देश के पालन में उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी कर दीजिए पूरा भारत आपका अनुग्रहित रहेगा।

सम्पूर्ण जगत के कल्याण की आशाओं में,
भवदीय

(शरद जैन)
महामंत्री
मो. 9717494979
Mail id :info@channelmahalaxmi.com