इत्र और परफ्यूमर्स एसोसिएशन ने पीयूष को लेकर दावा किया है कि वह इत्र कारोबार से नहीं जुड़ा है.
इत्र एंड परफ्यूमर्स एसोसिएशन ने पीयूष के इत्र कारोबारी होने से इनकार किया है तो कन्नौज के मोहल्ला छीपट्टी में रहने वालों ने किसी राजनीतिक दल के साथ नजदीकी से. छीपट्टी मुहल्लेके लोगों के मुताबिक पीयूष जैन एक जमीनी और नेकदिल इंसान है. इस मोहल्ले के लोगों की मानें तो पीयूष का किसी भी राजनीतिक दल से कभी कोई नाता नहीं रह
पीयूष जैन जिस दुकान से घर का सामान लेते थे, उसके दुकानदार विकास ने बताया कि पीयूष का कभी किसी राजनीति दल से रिश्ता नहीं रहा. ये बातें झूठी फैलाई जा रही हैं कि वे इत्र कारोबारी थे और उनक किसी राजनीतिक दल से संबंध है.
विकास ने कहा कि हमारे यहां वे अक्सर आते थे, लेकिन कभी न तो कोई राजनीतिक चर्चा की और ना किसी राजनीतिक चर्चा में पड़े. बहुत आम थी पीयूष की जीवनशैली छीपट्टी मोहल्ले के ही एस पी जैन बताते हैं कि पीयूष की जीवनशैली बहुत आम थी. पीयूष के पास एक स्कूटर थी और वेउसी का अधिक उपयोग करते थे.
वे साथ ही ये भी कहते हैं कि कभी नहीं सोचा था कि हमारे मोहल्ले में इतना पैसा निकलेगा. एस पी जैन ने आगे कहा कि महावीर भगवान के मंदिर में मुलाकात होती थी. पीयूष ने कभी राजनीति को लेकर बात नहीं की.
हैरान करने वाली बातें जानकारी के मुताबिक वो लोगों को दिखाने के लिए बहुत ही लो-प्रोफाइल होकर रहा करता था. यही वजह थी कि वो करीब 15 साल पुरानी कार से चला करता था. लेकिन इसके बावजूद उसकी खास बात ये हैकि वो हर साल या डेढ़ साल में घर बदल दिया करता था.
एक और चौंकाने वाली बात पीयूष जैन के बारे में सामनेआई है. वो अपने घर के बाहर तैनात गार्ड को केवल साढ़े सात हजार रुपये बतौर वेतन दिया करता था. उस गार्ड को घर के अंदर आनेकी इजाजत नहीं थी.
अब तक की छापेमारी में पीयूष जैन के अलग-अलग ठिकानों से जो कुछ हाथ लगा है, वो आंखें चौंधिया देनेवाली है. 1000 करोड़ की दौलत, सोना और प्रॉपर्टी सूत्रों की मानें तो पीयूष जैन के ठिकानों सेअब तक 200 करोड़ रुपये कैश, 23 किलो सोना, 6 करोड़ का चंदन तेल, 500 चाबियां, 109 ताले, 18 लॉकर बरामद किए हैं
. ये सब क़रीब 1000 करोड़ की दौलत मानी जा रही है. अब तक कानपुर में चार, कन्नौज मेंसात, मुंबई मेंदो, दिल्ली में एक और दुबई में दो प्रॉपर्टीज़ की बात सामने आई है. अभी और कितने राज़ और सच सामने आएंगे , यह वक़्त बताएगा,