सघन वन में अति प्राचीन क्षेत्र -श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पीडरुआ- संवत1400 की अत्यंत प्राचीन मूर्तियां- साथ 31 बड़े यंत्र 81 हस्तलिखित ग्रंथ एवं शास्त्र

0
1815

27 मार्च 2022//चैत्र कृष्णा दशमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पिड़रूवा तहसील बंडा जिला सागर ,- सागर से उत्तर की ओर 35 km दूर सघन वन में यह अति प्राचीन क्षेत्र है ।

वेदी पर कई प्रतिमाओ के साथ 31 बड़े यंत्र 81 हस्तलिखित ग्रंथ एवं शास्त्र है। मंदिर जी में संवत1400 की अत्यंत प्राचीन मूर्तियां है ।

श्री मुनीसुव्रत नाथ भगवान की अद्वितीय 3 फीट की श्याम वर्ण पाषाण की प्रतिमा है। समीपवर्ती क्षेत्र नैनागिरी 58 बिनाबारहा 60 पजनारी 15 किलोमीटर पर दर्शनीय क्षैत्र है
– संजय नीलु जैन