बड़ी धार्मिक प्रभावना के साथ, महावीर स्वामी जी के निर्वाण स्थली #पावापुरी में आज प्रातः काल चढ़ाया गया निर्वाण लाडू

0
638

25 अक्टूबर 2022/ कार्तिक कृष्णा अमावस /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

आज प्रात है 24 वे तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के 2549 निर्वाण महोत्सव के रूप में 23 तारीख से उनकी निर्वाण स्थली पावापुरी में चल रहा कार्यक्रम में , आज प्रातः काल 25 अक्टूबर को ब्रह्मचारी भैया सुनील जी के सानिध्य में पूरे धार्मिक प्रभावना के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत रविवार 23 अक्टूबर को हुई थी।

सभी को निर्वाण महोत्सव की चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।