सिद्ध क्षेत्र #पावागढ़ में मूर्ति प्रतिष्ठा, शांति विधान, याग विधान ,आचार्य शांति सागर श्रमण संस्कृत भवन .वर्धमान भवन एवं पथिक भवन का लोकार्पण

0
885

हालोल- 29 नवंबर मध्य गुजरात के पंचमहाल जिले की हालोल तहसील के पावागढ़ सिद्धक्षेत्र के तलेटी में स्थित श्री 1008 महावीर जिनालय एवं बगीचा स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ जिनालय में अभिषेक शांति धारा पूजन पाठ एवं विधान के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया |

29 नवंबर दिन सोमवार को शुभ मुहूर्त में पावागढ़ तलेटी के बगिया स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ जिनालय में विधि प्रतिष्ठाचार्य श्री प्रदीप कुमार जैन मधुर बोरीवली मुंबई के सानिध्य में याग विधान करके श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर वेडच स्थित मंदिर से उत्थापन कर लाई गई प्रतिमाओं को श्री पावागढ़ दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कोठी के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बगिया में वेदी पर विराजमान करने की समस्त क्रियाएं निग्रंथ भट्ठारक आचार्य 108 श्री जय सागर महाराज के निर्देशन एवं उपस्थिति में हुई तो दूसरी ओर श्री 1008 महावीर जिनालय में शांति विधान चल रहा था ठीक 12:30 बजे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ |

स्वामी वात्सल्य के बाद दोपहर 2:00 बजे श्री 1008 महावीर जिनालय परिसर में आचार्य शांति सागर श्रमण एवं संस्कृति भवन जिसका निर्माण पावागढ़ सिद्ध क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान महेश चंद्र मगनलाल शाह भोज वाला परिवार के द्वारा कराया गया है जिसे निग्रंथ भट्टारक आचार्य 108 श्री जय सागर महाराज जी द्वारा समाज को समर्पित किया गया| सिद्ध क्षेत्र पावागढ़ की बंदना करने बाले यात्रियों की सुविधा के लिए मंगुवा डॉक्टर विट्ठल दास जावेर दास श्रोफ ( करमसद बाला) वर्धमान भवन जिसमें 14 वातानुकूलित कमरे आधुनिक सुविधाओं वाले है तथा ताराबा मनसुखलाल शिवलाल शाह (राणीसा) हाल में अहमदाबाद ) पथिक भवन जिसमें 10 आधुनिक सुविधा युक्त कमरे है, इनके उद्घाटक श्रीमान चंद्रेश भाई श्रीमती दक्षा बेन चंद्रेश भाई यूएसए के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया कार्यक्रम के मुख्य मेहमान धन कुबेर श्रीमान मनु भाई हिम्मत लाल शाह बड़ौदा थे |

कार्यक्रम भक्त पूर्ण माहौल में निर्विघ्न संपन्न हुए उल्लेखनीय है कि इस संस्था के अध्यक्ष श्रीमान महेश भाई मगनलाल शाह बरसों से पावागढ़ सिद्धक्षेत्र के लिए तन मन धन से समर्पित है उनके कुशल नेतृत्व में पावागढ़ सिद्ध क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है पहाड़ पर स्थित मंदिरों की स्थिति में निरंतर सुधार एवं आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है यद्यपि पुरातत्व विभाग की बंदिशों के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रमुख श्री अरविंद भाई श्रॉफ महामंत्री शिरीष चंद शांतिलाल शाह बरसों से प्रयत्न करते आरहे है बगिया मंदिर में भी 16 रूम वाली आधुनिक सुविधाओं युक्त वातानुकूलित धर्मशाला है पहाड़ पर अपने 7 प्राचीन जिनालय हैं |

राकेश जैन( मामा जी ) , कारोबारी सभ्य एवं स्थानीय प्रशासक, सिद्ध क्षेत्र पावागढ़ जिला पंचमहल गुजरात