स्वस्तिधाम जहाजपुर में जैन पत्रकार महासंघ का द्वितीय स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन सफ़लता पूर्वक सम्पन्न

0
946

जहाजपुर । भूगर्भ से प्रकटित, चैतन्य चमत्कारी, 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान की छत्रछाया एवं परम विदुषी लेखिका गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माताजी के पावन सानिध्य में दिनांक 31जुलाई- 1अगस्त को अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम जहाजपुर में जैन पत्रकार महासंघ का द्वितीय स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय अधिवेशन सफ़लता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जी तिजारिया एवं राष्ट्रीय महामन्त्री उदयभान जैन के नैतृत्व में आयोजित दो दिवसीय आयोजन में 31 जुलाई को महाआरती के पश्चात महासंघ की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठनात्मक चर्चा के साथ सदस्यों द्वारा नये सुझाव दिये गये ।

1 अगस्त को प्रातःकाल अतिशयकारी मुनिसुव्रतनाथ भगवान प्रथम कलश का सौभाग्य महासंघ के अध्यक्ष श्री तिजारिया जी व द्वितीय शांतिधारा का सौभाग्य महासंघ के सम्मानित सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश जैन (बन्टी) ने प्राप्त करते हुए सभी सदस्यों को जिनाभिषेक का अवसर प्रदान किया ।

जिनाभिषेक के बाद पूज्य माताजी के सानिध्य में अधिवेशन का शुभारंभ हुआ । जिसमें टोंक जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल एवं जैन समाज के जाने माने उद्योगपति व शाश्वत ट्रस्ट सम्मेदशिखर जी के महामन्त्री श्री हँसमुख गांधी जी ने मुख्य आतिथ्य प्रदान किया । कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन स्वस्तिधाम कमेटी के कार्याध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी पोद्दार व महामन्त्री श्री ज्ञानेंद्र जी के साथ सभी पदाधिकारियों ने किया । सभा का मंगलाचरण संघस्थ ब्र. प्रियंका दीदी द्वारा किया गया ।

महामन्त्री श्री उदयभान जैन द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए महासंघ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आमसभा में पारित सुझावों की घोषणा की गई ।

प्रमुख वक्ता के रूप में जिनागम के प्रकाण्ड विद्वान डॉ अनुपम जैन (इंदौर) द्वारा जैन पुरातत्व का संरक्षण विषय पर उद्बोधन दिया गया ।

द्वितीय वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेन्द्र ‘महावीर’ (सनावद) द्वारा युवाओं को धर्म से कैसे जोड़े विषय पर व्याख्यान दिया गया ।

संयुक्त महामन्त्री श्री अकलेश जैन (अजमेर), कोषाध्यक्ष श्री दिलीप जैन (जयपुर), श्री राजेश जैन (बीना), श्री राजाबाबू गोधा (फागी), श्री महावीर सरावगी (नैनवां), श्री महेन्द्र बैराठी (जयपुर), श्री महेन्द्र जैन (सिरसा), श्री अनिल ठौरा (कोटा), श्री भानु जैन (जहाजपुर), श्री यथार्थ पाटनी (कोटा) ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम के दौरान ही महासंघ के परिचय पत्रक, स्वस्ति संदेश, युवा परिषद बुलेटिन, जैन गजट, देवपुरी वंदना, दैनिक समाचार जगत के नवीनतम अंको का विमोचन एवं प्रदर्शन किया गया ।

इस अवसर पर पूज्य आर्यिका माताजी ने अपने प्रवचनों के माध्यम से सभी पत्रकारों को अपने अपने मीडिया माध्यमो से अधिक से अधिक धर्म प्रभावना करने हेतु प्रेरित किया ।

साथ ही आचार्य शांतिसागर जी (छाणी) के जीवन परिचय की अपने अपने समाचार पत्रों में प्रस्तुति के आधार पर पुरुस्कार की घोषणा भी की ।

कार्यक्रम में भीलवाड़ा से प्रकाश पाटनी, जयपुर से विमल बज, एस पी जैन, चक्रेश जैन, कोटा से विमल मड़िया, बून्दी से रविन्द्र काला, विमल जैन, रामगंजमंडी से अभिषेक लुहाड़िया, ग्वालियर से महेश विकल, इंदौर से राकेश सोनी, सहित लगभग 60 पत्रकारों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर महासंघ अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, डॉ अनुपम जैन को परामर्श दाता, श्री हँसमुख जी को सलाहकार, श्री राजेन्द्र महावीर को उपाध्यक्ष पद पर आसीन किया । आभार प्रदर्शन संगठन मंत्री श्री मनीष शास्त्री द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन राकेश जैन ‘चपलमन’ ने किया ।
राकेश जैन ‘चपलमन’