19 मार्च 2025 /चैत्र कृष्ण पंचमी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी शतकोत्तर रजत स्थापना वर्ष 2026-27 की प्रभावना व तीर्थों के संरक्षण के जनमानस के लिये पहली बार समस्त दिगंबर जैन पत्रकारों का जैन पत्रकार सम्मेलन आगामी 2 व 3 अप्रैल को सर्वोदय तीर्थ आदिश्वरम, पिछोर बाईपास रोड, चंदेरी, जिला अशोक नगर, मध्यप्रदेश में आयोजित किया जाएगा।
तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जंबू प्रसाद जैन ने सान्ध्य महालक्ष्मी को बताया कि आज तीर्थों की सुरक्षा व संरक्षण समय की महती आवश्यकता है। आज हम लोग बहुत बड़ी राशि नये जिनालयों के निर्माण में लगा देते हैं, अगर उसका एक हिस्सा प्राचीन तीर्थों के जीर्णोद्धार के लिये रखा जाये, तो हम अपनी संस्कृति को सुरक्षित रख पायेंगे।
तीर्थक्षेत्र कमेटी 22 अक्टूबर 2026 से 22 अक्टूबर 2027 तक अपने स्थापना के 125वें वर्ष को तीर्थों के प्रति जागरूकता के साथ में मनाने जा रही है।125वां स्थापना वर्ष के चेयरमैन जवाहर लाल जैन ने बताया कि यह पहला पत्रकार सम्मेलन है, अब अंतराल में जगह-जगह तीर्थों पर आयोजित किये जाएंगे, जिनमें समाज उत्थान, तीर्थों के संरक्षण में पत्रकारों के योगदान पर चर्चा होगी तथा प्रत्येक जैन तक तीर्थों के संरक्षण में प्रमुख भूमिका निभायेंगे।
इस पत्रकार सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय जैन पत्र सम्पादक संघ द्वारा किया जा रहा है। पत्रकारों को आमंत्रण आयोजकों या तीर्थक्षेत्र कमेटी की पूर्व स्वीकृति पर आधारित होगा, जिसके लिये पत्रकार बंधु संयोजकों से सम्पर्क कर सकते हैं – डी.बी. जैन 9425337991 ॰ जयेन्द्र जैन निप्पू 9407222244 ॰ जवाहर लाल जैन 9411245100 ॰ शरद जैन चैनल महालक्ष्मी 9717494979