1200 वर्ष प्राचीन अद्वितीय प्रतिमा – पटनागंज के बड़े बाबा भगवान महावीर स्वामी , सहस्त्र फणी पार्श्वनाथ भगवान एवं भगवान मुनीसुव्रत नाथ

0
1668

पटनागंज (रहली) 1200 वर्ष प्राचीन है । पटनागंज के बड़े बाबा भगवान महावीर स्वामीजी की पद्मासन प्रतिमा, सहस्त्र फणी पार्श्वनाथ भगवान एवं भगवान मुनीसुव्रत नाथ जी की प्रतिमा अद्वितीय है ।

इसके अलावा नंदीश्वर द्वीप एवं समोसारण की रचना क्षेत्र के आकर्षण है। वर्तमान में त्रिकाल चौबीसी, सहस्त्र कूट जिनालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।

समीपवर्ती तीर्थ क्षेत्र- कुंडलपुर 90 km पटेरिया 22 km, बीना बारहा 35 km, सागर 50 km, नैना गिरी 60 km