पाषाण से बनते, कुछ ऐसे भगवान

0
1407

मूर्तियां, जिनबिम्ब तो आपने बहुत देखे होंगे, पर पहाड़ के टुकड़े, को चुनकर पाषाण से कैसे भगवान का रूप दिया जाता है,

वों आज आपको दिखा रहे हैं। ये दृश्य हैं कणगला वालाकी पहाड़ी पर निश्चय गिरि से, जहां श्री शनि अरिष्टक मुनि सुव्रत तीर्थंकर की 21 फीट की मूर्ति का निर्माण शुरू किया गया है, जरा धीरे-धीरे चलना छैनी-हथौड़े जनाब भगवान पूरे करेंगें, सबके ख्वाब।