क्षपक मुनिराज 85 वर्षीय मुनि श्री परमानंद सागर जी की यम सल्लेखना के बाद कोपरगांव में आज 14-01-2022 दोपहर 1.50 बजे समाधि

0
1135

क्षपक मुनिराज 85 वर्षीय मुनि श्री परमानंद सागर जी ने 13 जनवरी को चारों प्रकार के आहार का त्याग कर, यम सल्लेखना की ओर अग्रसर होकर संस्तरारोहण किया, कोपरगांव में आज 14-01-2022 दोपहर 1.50 बजे समाधि हो गई, वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी संघस्थ शिष्य 85 वर्षीय मुनि श्री परमानंद सागर जी ने कल आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज के समक्ष चारों प्रकार के आहार का त्याग किया और यम सल्लेखना की ओर अग्रसर होकर संस्तरारोहण किया।

प्रथमाचार्य चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांति सागर जी गुरुदेव की अक्षुण्ण मूल बाल ब्रह्मचारी पट्ट परम्परा के पंचम पट्टा धीश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी का संघ सहित वर्ष 2022 में श्री महावीर स्वामी जी के महामस्तकाभिषेक के लिए राजस्थान की ओर विहार चल रहा है

विगत 13 अगस्त 2021 को कोल्हापुर के अलास नगर के 85 वर्षीय श्री अप्पा जी अलासे आचार्य श्री के समक्ष दीक्षा लेकर समाधि की भावना प्रगट की

13 जनवरी 2022 को कोपरगाँव महाराष्ट्र में वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री ने मुनि श्री की भावना अनुरूप संस्तरा रोहण की क्रिया कराई यम सल्लेखना अंतर्गत मुनि श्री ने चारों प्रकार के आहार का त्याग कर दिया, कोपरगांव में आज 14-01-2022 दोपहर 1.50 बजे समाधि हो गई, चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी हार्दिक विनयांजलि अर्पित करता है