शिखरजी पारसनाथ स्टेशन पर नहीं रुक रहीं कई ट्रेनें : हज़ारों यात्रियों की तकलीफ कौन सुनेगा

0
1333

सान्ध्य महालक्ष्मी/ 08 अक्टूबर 2021

गत वर्ष कोरोना के कारण 19 मार्च को पूरे देश में ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया था, उसके बाद स्पेशल के नाम से ट्रेनों का आवागमन शुरू भी हो गया। पर अफसोस है कि शिखरजी पर पहले रुकने वाली कई ट्रेनें अब रुक नहीं रही है।

ट्रेन सं. 02801/02802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तथा 02323 / 023234 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का पारसनाथ स्टेशन पर रुकना शुरू नहीं किया गया।
इस बारे में झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेधालय के मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा 04 अक्टूबर को महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर को भी पत्र लिखा गया है कि 20 तीर्थंकरों की मोक्षस्थली पर देश-विदेश से लाखों यात्री आते हैं, और आने-जाने के लिये पारसनाथ स्टेशन का ही उपयोग करते हैं। ट्रेनों का न रुकना जनहित / राज्यहित / राजस्वहित में न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है।

यही नहीं, इसी तरह कुछ अन्य तीर्थों पर ट्रेनों के न रुकने की शिकायतें लगातार मिल रही है। श्रीमहावीरजी स्टेशन पर भी कुछ ट्रेनें नहीं रुकती हैं।