बादलों ने से पट गई #पारसनाथ पहाड़ी और नीचे छा गई हरतरफ हरियाली

0
1053

लगातार हो रही बारिश की से जहां मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया है,वहीं बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। वहीं पारसनाथ पहाड़ बादलाें से ढंक गया है जिसे देख ऊटी अाैर मसूरी का अहसास हाेने लगा है।

शुक्रवार को दोपहर बाद से तेज हवा के साथ देर शाम तक वर्षा होती रही। तेज हवा के साथ हो रही वर्षा ने प्रखण्ड वासियों को फेलिन तूफान की याद ताजा करवा दिया। लोग घरों में दुबके रहे। बाजार और मंडी में ग्राहकों के नहीं रहने से आर्थिक गतिविधि न के बराबर रहा। लगातार हो रही बारिश से किसान खुश दिखे। खेतों में बिचड़े की बुआई तेज हो गई है।