आज 15 अगस्त को, तीर्थंकर श्री #पार्श्वनाथ जी के #मोक्ष_कल्याणक दिवस पर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की 2 प्रतिमाएं, जमीन से प्राप्त हुई

0
1613

23वें तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ जी के मोक्ष कल्याणक दिवस के पावन अवसर पर, आज 15 अगस्त को, प्रातः 3:00 से 4:00 बजे तड़के के बीच भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की 2 प्रतिमाएं, कर्नाटक में हासन के निकट जैनारोगुट्टी अदागुरु में जमीन से प्राप्त हुई है । एक की ऊंचाई लगभग 4 फुट है तथा दूसरे की लगभग 9 इंच है।

बड़ी प्रतिमा खड़गासन है और छोटी प्रतिमा पद्मासन है। मुनि श्री वीर सागर जी के सानिध्य में यह दोनों प्रतिमाएं धरा से निकली।

कहते हैं जिस दिन पारस बाबा ने इस धरा को छोड़कर सिद्धालय में प्रवेश किया और आज उसी पावन दिवस पर आज वह दो रूप में खड़गासन और पद्मासन में धरा से निकले।

धन्य हैं , और चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी की ओर सेसभी को हार्दिक एवं मंगल शुभकामनाएं ।