अब आई कर्नाटक हासन जिले से खुशखबरी जहां झील के पास मिली पारस प्रभु की स्फुतिक प्रतिमा

0
520

4 मई 2022/ बैसाख शुक्ल चतुर्थी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
खुशखबरी मिली कर्नाटक के श्री दिगंबर जैन मंदिर जैनारागुट्टी के पास से, जो हासन जिले के अडागुरु में हैं। पिछले माह यहां पर तीर्थंकर मुनीसुव्रत भगवान की प्रतिमा स्थापित हुई थी और अब वहां से 4 किलोमीटर दूर , जो अडागुरु झील है , उसके पास एक लिंगायत युवक को 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की यह स्फूतिक प्रतिमा मिली है।

निश्चय ही यह हर्ष की खबर है और इसको मंदिर में स्थापित किया जाना है। चैनल महालक्ष्मी की ओर से सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।