पपौरा तीर्थ की कमेटी के 8 पदाधिकारी फरार और पुलिस ने कर दी पकड़वाने वाले के लिए इनाम की घोषणा, जैन समाज शर्मसार

0
3401

थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 431/21* धारा- 188,201,409 ता.हि 51ख आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 3 महामारी एक्ट के फरार आरोपी 1-विजय तेवरैया 2- विनय सुनवाहा 3- सुभाष जैन 4- आलोक भदौरा 5- डॉक्टर धर्मेंद्र जैन 6- सुनील कुमार जैन 7- अरविंद जैन 8- अनिल कुमार जैन सभी निवासियान टीकमगढ़ की तलाश एवं पतारसी के हर संभव प्रयास किए गए




परंतु आरोपियो का आज दिनांक तक कोई पता नहीं चल सका है ।उक्त आरोपियो को बंदी बनाने या बंदी बनाए जाने का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो बंदी बनाएगा या बंदी बनाए जाने के लिए सही सूचना देगा उसे पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे द्वारा प्रत्येक पर ₹10000 से पुरस्कृत किया जावेगा।

नोट :-पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ का निर्णय अंतिम होगा।